
FAU-G गेम का अगला वर्जन FAU-G Domination जल्द लॉन्च होगा। गेम डेवलपर ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर इस गेम का पोस्टर जारी किया है। यह पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर ग्राफिक्स के साथ आ सकता है।
FAU-G (Fearless and United Guards) डेवलपर्स दो साल के लंबे इंतजार के बाद इसका अगला वर्जन लेकर आ रहे हैं। साल 2021 में लॉन्च हुए इस गेम का नया वर्जन FAU-G Domination के नाम से आएगा। गेम डेवलपर ने इसका पोस्टर टीज किया है।
PUBG Mobile पर बैन लगने के बाद nCORE Games ने FAU-G बैटल रॉयल गेम को लॉन्च किया था। हालांकि, Free Fire और BGMI (Battlegrounds Mobile India) की वजह से यह गेम प्लेयर्स के बीच लोकप्रिय नहीं हुआ था।
हाई एंड ग्राफिक्स के साथ आएगा गेम!
FAU-G के इस सीक्वल FAU-G Domination गेम के पोस्टर में हाई एंड ग्राफिक्स देखा जा सकता है। इसके पहले वर्जन की ग्राफिक्स क्वालिटी अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से प्लेयर्स ने इस गेम को पसंद नहीं किया था। कारगिल विजय दिवस के मौके पर गेम डेवलपर ने इस गेम का पहला पोस्टर जारी किया है।
FAU-G गेम भारत और चीन के बीच गालवान घाटी में हुए झड़प पर बेस्ड था। इसका सीक्वल भी इसी तरह के थीम पर आधारित हो सकता है।
nCORE Games ने इसका पोस्टर जारी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जय हिंद, भारत माता की जय। कारगिल विजय दिवस के मौके पर हम FAU-G Domination गेम की घोषणा कर रहे हैं।
यह एक नया गेम होगा, जिसमें ऐसे कैरेक्टर्स, गन (हथियार) और आकर्षक गेम मोड्स मिलेंगे, जिन्हें पहले नहीं देखे गए हैं। जल्द ही, इस गेम को लॉन्च किया जाएगा।’
मिलेंगे नए कैरेक्टर्स
FAU-G Domination के पोस्टर में अपकमिंग बैटल रॉयल गेम की झलक देखी जा सकती है। इस में का सीधा मुकाबला BGMI, Call of Duty Mobile और Free Fire MAX जैसे बैटल रॉयल गेम से होगा, जिनकी प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रियता है।
2021 में भारत और चीन के बीच हुई गालवान झड़प पर बेस्ड FAU-G गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिले थे, लेकिन गेम-प्ले को केवल 2.2 स्टार रेटिंग ही मिला था।
ज्यादातर प्लेयर्स ने इस गेम में मौजूद स्किल लेवल की कमी और ग्राफिक्स की खामी के लिए निगेटिव रिव्यू दिए थे। इसके अलावा गेम के कंट्रोल्स भी सही नहीं थे।
साथ ही, इस गेम में कई ग्राफिक्स बग्स भी देखने को मिले थे। प्लेयर्स को अन्य बैटल रॉयल गेम के मुकाबले इसका गेम-प्ले औसत लगा था। FAU-G गेम को देखते हुए यह बड़ा सवाल होगा कि यह गेम प्लेयर्स के बीच लोकप्रिय होगा या नहीं?